![]() |
Dry Cough Home remedies |
खाँसी एक खतरनाक बीमारी है यह एक संक्रामक रोग है यानी इससे निकलने वाले वायरस काफी खतरनाक होते है। और ये आसानी से एक इंसान से दुसरे इंसान मे पहुँच जाते है। अगर आप भी लगातार खाँसी से परेशान है तो HantPro.com आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लाया हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी खाँसी को दुर भगा सकते है।
पहली विधि :
1. तीन से चार बादाम ले और इन्हें पूरी रात भिगो कर छोड़ दें।
2. सुबह बादाम के छिलके उतार दे और इसे थोडी सी मिश्री व एक लहसुन के साथ तरह से पिस ले।
3. अब इस मिश्रण को खासी वाले को खिलाये।
2. सुबह बादाम के छिलके उतार दे और इसे थोडी सी मिश्री व एक लहसुन के साथ तरह से पिस ले।
3. अब इस मिश्रण को खासी वाले को खिलाये।
दुसरी विधि :
1. तुलसी के पत्ते और काली मिर्च को समान मात्रा में ले।
2. अब इन दोनों को अच्छी तरह से पिस लें और इनकी छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें।
3. अब इन गोलियों का इस्तेमाल एक सप्ताह तक दिन में तीन बार करें।
2. अब इन दोनों को अच्छी तरह से पिस लें और इनकी छोटी-छोटी गोलियाँ बना लें।
3. अब इन गोलियों का इस्तेमाल एक सप्ताह तक दिन में तीन बार करें।
तीसरी विधि :
1. लहसुन की 5 - 6 कलीयां ले और इन्हें बारीक काट लें।
2. अब एक भगोने में 4 - 5 कप पानी लें और इसे उबालने रख दें।
3. उबाल आने पर पानी में लहसुन को डाल दें और इसकी भाप लें।
2. अब एक भगोने में 4 - 5 कप पानी लें और इसे उबालने रख दें।
3. उबाल आने पर पानी में लहसुन को डाल दें और इसकी भाप लें।